पीयू में विद्यार्थियों ने मनाया हरियाणा दिवस इनसो द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कई मशहूर हरियाणवी कलाकारों ने दी प्रस्तुति

चंडीगढ़, 1 नंवबर। मंगलवार को  पंजाब यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने हरियाणा दिवस मनाया।  पहली बार इनसो व पीयूसीएससी सेक्रेटरी प्रवेश बिश्नोई द्वारा हरियाणा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बॉलीवुड व हरियाणा इंडस्ट्री के  मशहूर कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। हरियाणा दिवस पर पीयू में स्टूडेंट सेंटर पर अनेक गायकों व स्टूडेंट्स ने केक काटकर हरियाणा दिवस मनाया। बॉलीवुड व हरियाणा के मशहूर गायक फाजिलपुरिया, हरियाणा की मशहूर गायिका रेणुका पंवार, एमडी, एनडी कुंडू आदि ने शिरकत की। इस अवसर पर पंजाब यूनिवर्सिटी के डीएसडब्ल्यू  जगतार सिंह व एसोसिएट डीएसडब्ल्यू अशोक कुमार आदि मौजूद रहे। डीएसडब्ल्यू ने सारे गायकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मशहूर गायकों के साथ सारे विद्यार्थी खुशी से नाचते हुए दिखे। कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी गायकों व विद्यार्थियों  ने जेजेपी प्रधान महासचिव एवं पूर्व इनसो अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला और इनसो का धन्यवाद किया। प्रवेश बिश्नोई ने विश्वास दिलाया कि वह ऐसे ही आगे कार्यक्रम कराते रहेंगे और स्टूडेंट वेलफेयर के लिए हमेशा काम करते रहेंगे।

 

Jantak khabar
Author: Jantak khabar

– सोलर ऊर्जा से जुड़ेंगे उचाना के गांव, गुरुकुल खेड़ा से होगी शुरुआत – डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला – 92 करोड़ रूपए की लागत से कहसून गांव में बनेगा बड़ा वाटर वर्क्स, कई गांवों में होगी पेयजल आपूर्ति – डिप्टी सीएम