मोहाली दशहरा मैदान झूला हादसा : पुलिस ने व्यापार मेले के मालिकों व आयोजकों के खिलाफ दर्ज की FIR, हादसे की जांच शुरू

मोहाली में रविवार की रात 50 फीट की ऊंचाई से अचानक एक झूला गिर गया। इसमें 30 लोग सवार थे और सभी घायल हो गए। इसके साथ ही 13 लोगों को और चोटें आई हैं। अब पुलिस ने इस मामले में व्यापार मेले के मालिकों और प्रबंधकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. एफआईआर में धारा 323, 341, 337 जोड़ी गई है। सभी की तलाश में छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद से ही झूला चालक अपने साथियों के साथ फरार है. यह जानकारी मोहाली के फेज-8 थाना प्रभारी राजेश ने दी है.जिला प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम सरबजीत कौर व नायब तहसीलदार अर्जुन ग्रेवाल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. डीसी अमित तलवार ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 

Jantak khabar
Author: Jantak khabar

– राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जेजेपी का जोर – हर घर महिलाओं तक पहुंचेगी जेजेपी महिला वर्कर्स – जेजेपी महिला अध्यक्ष – महिलाओं के अधिकार के लिए राजनीतिक राह आधी आबादी के लिए समय की जरूरत – शीला भ्याण

– जल्द किसानों को मिलेगा अपनी फसल के नुकसान की रिपोर्ट देने का अधिकार – डिप्टी सीएम – किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए सरकार प्रतिबद्ध, 2014 से अब तक 3386 करोड़ रूपए की मुआवजा राशि जारी की – दुष्यंत चौटाला – सेम-जलभराव की समस्या के समाधान के लिए 450 करोड़ रुपये की योजना बना रही सरकार – उपमुख्यमंत्री