हरियाणा सरकार कौशल विकास के जरिए युवाओं को तराशकर दिला रही रोजगार – डिप्टी सीएम – अब तक करीब 17 हजार युवाओं की नामी कंपनियों में करवाई प्लेसमेंट – दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़5 अगस्त। हरियाणा सरकार द्वारा अपने युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से तराशकर रोजगार के योग्य बनाने की नीति के बेहतरीन परिणाम सामने आने लगे हैं। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज फिर प्रदेश के 17 ऐसे युवाओं को हरी झंडी दिखाकर हीरो जैसी विभिन्न नामी कंपनियों में जॉब ज्वाइन करने के लिए रवाना कियाजिन्हें सरकार द्वारा कौशल युक्त किया गया था। इन सभी को ज्वाइनिंग लेटर थमाते हुए उपमुख्यमंत्री ने भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि युवाओं को नौकरी ज्वाइन करने के बाद भी अपने हूनर को पॉलिश करते रहना चाहिए ताकि उनको तरक्की मिलती रहे।

 

इस अवसर पर दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना’ के तहत अब तक प्रदेश के 31946 ग्रामीण युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिलवाया गया है जबकि इनमें से 17259 युवाओं को तो उत्कृष्ट स्तर की कंपनियों में प्लेसमेंट भी करवा दिया है। 

 

डिप्टी सीएम ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को कौशल युक्त करके रोजगार दिलाने के लिए गंभीर रूप से प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि आज की कैबिनेट मीटिंग में हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड’ के गठन पर मोहर लगाई है ताकि युवाओं को प्राईवेट मेन-पावर देने वाली कंपनियों के उत्पीड़न का शिकार न हो सकें। उन्होंने बताया कि अब सरकार इस सरकारी सिस्टम के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को कौशल का प्रशिक्षण देकर सरकार में आवश्यकता के अनुसार तत्काल रोजगार दे सकेगी। 

Jantak khabar
Author: Jantak khabar

– छुछकवास-बहु सड़क के लिए 134 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी – डिप्टी सीएम – हिसार-तोशाम-बाढड़ा-महेंद्रगढ़-रेवाड़ी के नए प्रस्तावित हाईवे पर केंद्रीय सड़क मंत्री की मिली सहमति – दुष्यंत चौटाला

ਗਾਇਕ ਮਨਕੀਰਤ ਔਲਖ ਨੂੰ ਮਿਲੀ ਧਮਕੀ,ਸੁਰੱਖਿਆ ਲਈ ਸੀ.ਐੱਮ ਨਾਲ ਕਰਨਗੇ ਮੁਲਾਕਾਤ ਮਨਕੀਰਤ ਮੂਲ ਰੂਪ ਤੋਂ ਫਤਿਹਾਬਾਦ, ਹਰਿਆਣਾ ਦਾ ਰਹਿਣ ਵਾਲਾ ਹੈ। ਹਾਲਾਂਕਿ, ਪੰਜਾਬੀ ਗਾਇਕ ਵਜੋਂ ਪ੍ਰਸਿੱਧੀ ਹਾਸਲ ਕਰਨ ਤੋਂ ਬਾਅਦ, ਉਹ ਮੋਹਾਲੀ ਵਿੱਚ ਰਹਿੰਦਾ ਹੈ।