डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से नए चेयरमैनों के मिलने का सिलसिला जारी, 4 नए प्रधानों ने की मुलाकात

नई दिल्ली/चंडीगढ़, 25 जून। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से नवनिर्वाचित नगर निकाय चेयरमैनों की मुलाकात का सिलसिला निरंतर जारी है। इसी कड़ी में चार नवनिर्वाचित चेयरमैनों ने डिप्टी सीएम से मुलाकात की। शनिवार को दिल्ली में दुष्यंत चौटाला से हांसी नगरपरिषद के चेयरमैन प्रवीण ऐलावादीनिसिंग नगरपालिका के चेयरमैन रोमी सिंगला और तरावड़ी नगरपालिका के चेयरमैन विरेंद्र बंसल ने मुलाकात की और उनका आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व महम नगरपालिका की नवनिर्वाचित चेयरमैन भारती पंवार ने भी डिप्टी सीएम से मुलाकात कर उनका आभार जताया था। दुष्यंत चौटाला ने चारों चेयरमैनों को जीत की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अपने शहरों का विकास तेजी से करने को कहा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास और नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें और इसके लिए गठबंधन सरकार हरसंभव मदद के लिए सदैव आगे रहेगी। इस अवसर पर नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदरवरिष्ठ जेजेपी नेता बृज शर्माराहुल मक्कड़ आदि मौजूद रहे।

इससे पहले नूंह नगरपरिषद से चेयरमैन संजय मनोचानारनौल नगरपरिषद चेयरपर्सन कमलेश सैणीचीका नगरपालिका से चेयरपर्सन रेखा रानी व शाहाबाद नगरपालिका से चेयरमैन गुलशन क्वात्रा भी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मुलाकात कर चुके है।

Jantak khabar
Author: Jantak khabar

– जेजेपी को मिला कर्मचारी-श्रमिक वर्ग का साथ – जेजेपी के जननायक कर्मचारी मजदूर संघ से जुड़ा हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ – कर्मचारियों व श्रमिकों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत – डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला – हर विभाग, निगम, बोर्ड और औद्योगिक क्षेत्र में अपनी विंग बनाएगा जेकेएमएस