– अब गांवों में भी उठाया जाएगा डोर-टू-डोर कूड़ा – डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला – गांवों को साफ-सुथरा रखने के लिए उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को योजना बनाने के दिए निर्देश

चंडीगढ़27 जून। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के सभी गांव गंदगी मुक्त होंताकि वे चकाचक दिखाई दें। उन्होंने अधिकारियों को डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने के लिए एक विशेष योजना तैयार करने के निर्देश दिए। डिप्टी सीएम आज यहां विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर विकास एवं पंचायत मंत्री  देवेंद्र सिंह बबली भी उपस्थित थे।

 

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य के गांवों में लोग अपने घरों से कूड़ा-करकट  उठाकर बाहर फिरनी या पंचायती जमीन पर डाल देते हैं जिसके कारण गंदगी का आलम बन जाता है। उन्होंने कहा कि बारिश के दिनों में तो बीमारियां फैलने की आशंका बन जाती है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि लोगों को इसी गंदगी से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार ने डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने की योजना बनाने का निर्णय लिया है और यह कार्य किसी कंपनी या एनजीओ के माध्यम से करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कूड़ा-करकट की सूखा-गीला के आधार पर छंटनी करके सॉलिड ट्रीटमेंट प्लांट में भेजा जाएगा ताकि अच्छे ढंग से इसका निस्तारण किया जा सके।

उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी योजना बनाएं जिसमें डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने वाली कंपनी अथवा एनजीओ ही गांव के स्कूलअस्पतालआंगनबाड़ीपंचायत घर आदि सार्वजनिक स्थानों पर निर्धारित कुछ चिन्हित प्वाइंटस से भी वहां का कूड़ा-करकट उठाएं ताकि गांव की गलियों या सड़कों पर पड़ा गोबर व अन्य गंदगी को साफ किया जा सके। उन्होंने कहा कि कूड़ा उठाने वाली कंपनी की गाड़ी का गांव में आने का समय पंचायत या अन्य सामाजिक संस्थाओं से बातचीत करके तय किया जाना चाहिए ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो।

Jantak khabar
Author: Jantak khabar