भगवंत मान कल गुरुवार को शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुरुवार को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. उनकी शादी डॉ. गुरप्रीत कौर से होगी। गुरप्रीत कौर पेशे से डॉक्टर हैं। चंडीगढ़ में सीएम की शादी का शॉर्ट प्रोग्राम रखा गया है।

कार्यक्रम में शामिल परिवार के सदस्य। इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पहुंच रहे हैं।

गौरतलब है कि भगवंत मान का कुछ साल पहले तलाक हो गया था। जब उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो उनके बच्चे भी विदेश से समारोह में शामिल होने आए थे।

 

Jantak khabar
Author: Jantak khabar

– सिंघु बॉर्डर पर युवक की हत्या निंदनीय, आंदोलन का नेतृत्व करने वाले 40 किसान नेता लें जिम्मेदारी – डिप्टी सीएम – ऐलनाबाद उपचुनाव में गठबंधन उम्मीदवार की होगी जीत, दिन प्रतिदिन बढ़ रहा ग्राफ – दुष्यंत चौटाला

– जल्द किसानों को मिलेगा अपनी फसल के नुकसान की रिपोर्ट देने का अधिकार – डिप्टी सीएम – किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए सरकार प्रतिबद्ध, 2014 से अब तक 3386 करोड़ रूपए की मुआवजा राशि जारी की – दुष्यंत चौटाला – सेम-जलभराव की समस्या के समाधान के लिए 450 करोड़ रुपये की योजना बना रही सरकार – उपमुख्यमंत्री