मिग-21 लड़ाकू विमान हादसे में वायुसेना के 2 पायलटों हुए शहीद

राजस्थान के बाड़मेर जिले में गुरुवार शाम एक मिग-21 लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से भारतीय वायु सेना (IAF) के दो पायलटों की मौत हो गई। बाड़मेर में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान दुर्घटना में विंग कमांडर मोहित राणा (36) और फ्लाइट लेफ्टिनेंट अदितिया बल (26) की जान चली गई।

विंग कमांडर मोहित राणा हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के संधोल के रहने वाले थे। उनके पिता राम प्रकाश भारतीय सेना में कर्नल के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। राम प्रकाश चंडीगढ़ में रहते हैं।

मंडी डीसी अरिंदम चौधरी ने बताया कि मोहित राणा का अंतिम संस्कार चंडीगढ़ में ही होगा।

जब दुर्घटना हुई तब मिग-21 विमान बायटू क्षेत्र में एक उड़ान में शामिल था। दुर्घटना का सही कारण अभी पता नहीं चला है। भारतीय वायुसेना ने हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं।

भारतीय वायु सेना ने एक बयान में कहा, “भारतीय वायुसेना को जान गंवाने का गहरा अफसोस है और शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।”

Jantak khabar
Author: Jantak khabar

– उचाना को जल्द साउथ और नॉर्थ बाईपास की मिलेगी सुविधा, सरकार द्वारा रोडमैप तैयार – डिप्टी सीएम – उचाना के पार्कों, जलघरों, तालाबों का होगा कायाकल्प, कार्य प्रगति पर – दुष्यंत चौटाला #haryananews #jjp #jantakkhabar

– जेजेपी को मिला कर्मचारी-श्रमिक वर्ग का साथ – जेजेपी के जननायक कर्मचारी मजदूर संघ से जुड़ा हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ – कर्मचारियों व श्रमिकों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत – डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला – हर विभाग, निगम, बोर्ड और औद्योगिक क्षेत्र में अपनी विंग बनाएगा जेकेएमएस