साउथ सिटी में लेडीज ने तीज का त्योहर हरशोलस से मनाया।

लेडीज ने गिद्दा, डांस, कैट वॉक में भाग लिया। गौरतलब है के सावन में तीज का बहुत महत्व है।

अंजू भारद्वाज, अनीता गोयल, प्रेरणा गर्ग, सिम्मी मित्तल, निशा नागपाल, श्वेता गोयल, मोनिका बेदी, अंजू लोहाचब, अंजू गर्ग, द्वारा क्लब बिल्डिंग में आयोजित प्रोग्राम की शुरुआत लेडीज द्वारा तैयार की गई परफॉर्मेंस से हुई
.

तीज के इस कार्यक्रम में लेडीज ने खूबसूरत रंग जमाया और भरपुर मनोरंजन किया। कार्यक्रम के अयोजक अंजू भारद्वाज जी ने बताया कि हम हर साल त्योहर को खुशी और उल्लास से माने हैं जिस के लिए सबी महिलाएं बहुत मेहंदी करती हैं।

Jantak khabar
Author: Jantak khabar

– स्टील-रीसाइक्लिंग में हरियाणा को अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रयासरत – दुष्यंत चौटाला – ‘स्वच्छ एवं हरित भारत’ के संकल्प में राज्य की होगी अहम भूमिका – डिप्टी सीएम – उपमुख्यमंत्री ‘हरियाणा एनर्जी ट्रांजिशन समिट’ में बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल

4 राज्यों में केजरीवाल की जीत के लिए 24 घंटे ड्यूटी पर दिग्गज नेता आप का उद्देश्य उन राज्यों में रहना है जहां कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी प्रतिस्पर्धा है। हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी राज्य है और हिमाचल आप के लिए खास है क्योंकि यह पंजाब जैसा दिखता है।

– रविवार को डॉ. अजय सिंह चौटाला राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का करेंगे शुभारंभ – सीडीएलयू में आयोजित पांच दिवसीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में देश के नामी खिलाड़ी लेंगे भाग – राज्य हैंडबॉल एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला की अध्यक्षता में होगी प्रतियोगिता