प्रत्येक विधायक भेजे 25 करोड़ के एस्टीमेट, सड़कों की होगी मरम्मत – डिप्टी सीएम

चंडीगढ़, 8 अगस्त। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सभी विधायकों से आग्रह किया कि अपने-अपने क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत का पच्चीस करोड़ रुपए तक एस्टीमेट बनवाकर भेजें ताकि प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जा सके। उपमुख्यमंत्री आज हरियाणा विधानसभा के सत्र के दौरान एक विधायक द्वारा झज्जर शहर की विभिन्न सड़कों के निर्माण बारे पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

 

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि झज्जर की विभाजित सड़क से अग्रसेन चौक रामलीला मैदान तक 1.700 किलोमीटर से 3.065 किलोमीटर के खंड को छोड़कर सड़क की स्थिति संतोषजनक है। उन्होंने बताया कि सीवरेज पाइपलाइन में लीकेज के कारण यह खंड क्षतिग्रस्त हो गया है। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि करीब 6 करोड़ रुपए का टेंडर निकाला गया है और डब्ल्यूबीएम पैच वर्क प्रदान कर सड़क का नियमित रखरखाव किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सीवरेज लाइन के लीकेज की मरम्मत के बाद बिटुमिनस का काम किया जाएगा। हालांकि वर्तमान में इसके निर्माण की कोई समय-सीमा नहीं दी जा सकती हैफिर भी दिसंबर तक सीवरेज लाइन का कंप्लीट करने का प्रयास किया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने झज्जर शहर से गुजरने वाले पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग-71 तक की सड़क के निर्माण बारे बताया कि रेवाड़ी चौक को छोड़कर सड़क की स्थिति संतोषजनक है। उन्होंने बताया कि यह चौक बरसात के मौसम में निचले इलाके और भारी यातायात के कारण क्षतिग्रस्त हो जाता है। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि गड्ढों को भरकर और पैच वर्क कर इस चौक की नियमित मरम्मत की जा रही है। उन्होंने बताया कि बरसात के बाद बिटुमिनस का कार्य करके मरम्मत की जाएगी। इसी प्रकार उपमुख्यमंत्री ने अंबेडकर चौक से राजकीय कन्या उच्च विद्यालय झज्जर तक की सड़क के बारे में बताया कि इसकी हालत ठीक है इसलिए इसके निर्माण का समय दिए जाने का सवाल ही नहीं उठता। सदन में विधायक द्वारा झज्जर के उक्त कार्यों बारे गलत रिपोर्ट भेजने के आरोप पर डिप्टी सीएम ने कहा कि अगर इस मामले में अधिकारी ने गलत रिपोर्ट भेजी होगी तो अगले 24 घंटों में उसको सस्पेंड किया जाएगा।

 

Jantak khabar
Author: Jantak khabar

– क्रांतिकारी संत थे गुरु रविदास, उनके दिखाए मार्ग पर सबको चलना चाहिए – दिग्विजय चौटाला – दिग्विजय ने गुरु रविदास जयंती समारोह में 21 लाख रूपए देने की घोषणा की – आज दोहरी खुशी, पहली गुरु जी की जयंती और दूसरी राजनीति षड्यंत्र से डॉ. अजय सिंह चौटाला की रिहाई – दिग्विजय चौटाला