#बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री #सुशील_मोदी ने जदयू नेता #नीतीश_कुमार पर जमकर हमला बोला है. बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के बाद सुशील मोदी ने कहा कि नई सरकार में नीतीश कुमार को वह सम्मान नहीं मिलेगा, जो उन्हें बीजेपी से मिल रहा था. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में मोदी ने कहा, ‘नीतीश को जो सम्मान बीजेपी से मिलता था, वह राजद से नहीं मिलेगा. ज्यादा सीटें मिलने के बावजूद हमने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया और उनकी पार्टी को तोड़ने की कभी कोशिश नहीं की. हमने केवल उन्हें सबक सिखाया जिन्होंने हमें धोखा दिया। शिवसेना ने महाराष्ट्र में हमारे साथ धोखा किया है और परिणाम भुगतने होंगे।”
आज दोपहर में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और राजद नेता #तेजस्वी_यादव उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राजद ने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट पर लिखा, दोपहर 2 बजे राजभवन में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण होगा.
नई सरकार में किस पार्टी के पास कितने मंत्री होंगे, किसे कितने विभाग मिलेंगे, अब इस मामले को लेकर अटकलों का दौर है. इस पर सूत्रों ने बताया कि 2015 में महागठबंधन के फॉर्मूले पर कैबिनेट का गठन किया जा सकता है. इसके तहत 35 मंत्री बनाए जा सकते हैं, जिनमें से 16 राजद के और 13 जदयू के हो सकते हैं. जबकि जीतन राम मांझी की हम से एक और कांग्रेस से 2 मंत्री बन सकते हैं। राजद से विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा सकता है।
नीतीश कुमार ने 2013 में बीजेपी से और 2017 में राजद से गठबंधन तोड़ दिया. दोनों बार उन्होंने सरकार बनाई और राज्य के मुख्यमंत्री बने और एक बार फिर एनडीए से नाता तोड़ने की बारी उनकी थी, जिसे नीतीश कुमार ने अंजाम दिया. एक बहुत ही खामोश राजनीतिक शैली। लेकिन इतने सालों की उथल-पुथल और बदलाव के राजनीतिक ड्रामे के बीच एक भी चीज नहीं बदली है. बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे शख्स का नाम नीतीश कुमार है.