ग्रामीण प्रतिभाओं को सम्मानित करने रोहतक पहुंचे डिप्टी सीएम

रोहतक/चंडीगढ़, 19 अगस्त। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेशवासियों से अन्य खेलों के साथ-साथ किक बॉक्सिंग के खिलाड़ी भी तैयार करने का आह्वान किया है। दुष्यंत चौटाला आज रोहतक जिला के गांव मोखरा में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वर्ष 2024 में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों में किक बॉक्सिंग को भी शामिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर इस खेल के खिलाड़ी भी तैयार हो जाते हैं तो हरियाणा खेलों में चार चांद लगा सकता है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि हरियाणा के बच्चे अपने खानपानखेती-बाड़ी व मेहनती होने के कारण शारीरिक रूप से मजबूत है और किसी भी खेल में अपना लोहा मनवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अथवा अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में जब मेडल की बात आती है तो पूरा देश एक सुर में कहता है कि मेडल जीतने वाले निश्चित रूप से हरियाणा के होंगे।

 

हर क्षेत्र में हमारे युवा अग्रणी – दुष्यंत चौटाला

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि खेल में खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रेरणा बहुत जरूरी हैजिस प्रकार से एक मूर्तिकार धीरे-धीरे तराश कर मूर्ति को एक भव्य रूप प्रदान करता है उसी प्रकार से खेल के क्षेत्र में भी धीरे-धीरे मेहनत करके तैयार किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं और वे प्रेरणा स्रोत हैं। दुष्यंत चौटाला कहा कि ढांचागत सुविधाएं व अन्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।

मनरेगा के तहत प्रदेश के 121 ग्रामीण खेल स्टेडियम होंगे विकसित – दुष्यंत चौटाला

दुष्यंत चौटाला ने साक्षी मलिक (कुश्ती)रितिका कटारिया (कुश्ती) व नितिका शर्मा (कराटे)प्रांजल (आईएएस)सतेंद्र मलिक (कुश्ती) व एसीपी जीवन रक्षक पदक विजेता अजय मलिक को सम्मानित करते इन खिलाड़ी बेटियों से कहा कि वे खेल को आगे बढ़ाने के लिए जो भी सुझाव व आवश्यकताएं बताएंगे उन्हें पूरा किया जाएगा। इसी प्रकार से उन्होंने आईएएस चुनी गई गांव मोखरा की बेटी प्रांजल ढांडा व वीरता पुरस्कार विजेता सीआरपीएफ कमांडेंट अजय मलिक से कहा कि वे शिक्षा के लिए कोई प्रारूप तैयार करके दें ताकि उस पर अमल किया जा सके। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि साक्षी मलिक को खेल विभाग में डिप्टी डायरेक्टर की पोस्ट ऑफर की गई है। जल्द ही उन्हें नियुक्ति दिलवाने के लिए वह औपचारिकताएं पूर्ण करवाएंगे। उपमुख्यमंत्री ने गांव मोखरा में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता साक्षी मलिक के साथ कराटे खिलाड़ी नितिका शर्मा व रितिका कटारिया (कुश्ती) व आईएएस प्रांजल ढांडा को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया।

 

मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार ने पदक लाओ-नौकरी पाओ की नीति को लागू किया है। इसके अलावा खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार राशि भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की खेल नीति की वजह से व पदक विजेता खिलाड़ियों की प्रेरणा से हरियाणा में दिन-प्रतिदिन खिलाडिय़ों की संख्या बढ़ रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत ग्रामीण खेल स्टेडियमों का विकास किया जाएगा। इसी योजना के तहत गांव मोखरा के स्टेडियम को भी विकसित किया जाएगा। योजना के तहत प्रदेश के 121 ग्रामीण खेल स्टेडियम टेक अप किए गए हैं। उपमुख्यमंत्री के मोखरा पहुँचने पर ग्राम वासियों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता डॉ. के सी बांगड़जिला प्रधान दलबीर भराणबलवान सुहागहरज्ञान मोखरायुवा प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सांगवानभीम पहलवान बहलंबा आदि मौजूद थे।

Jantak khabar
Author: Jantak khabar