9 दिसंबर को जेजेपी के स्थापना दिवस पर करेंगे बड़ी रैली, पीएम नरेंद्र मोदी को दिया न्यौता – दिग्विजय चौटाला

सिरसा/चंडीगढ़, 20 सितंबर। 9 दिसंबर को जननायक जनता पार्टी अपने स्थापना दिवस पर प्रदेश में बड़ी और ऐतिहासिक रैली करेगी। इस रैली में जेजेपी के सहयोगी दल के कई बड़े नेता भी शामिल होंगे। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें रैली में आने का निमंत्रण दे दिया हैं। रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए जेजेपी जल्द तैयारियों में जुटेगी। यह बात जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कही। वे मंगलवार को सिरसा में पत्रकारों से रूबरू थे। 

जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी स्थापना दिवस पर होने वाली रैली को करीब दो महीने बचे है। उन्होंने कहा कि इस बार होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी क्योंकि देश में हमारे सहयोगी दल के बड़े नेता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं को रैली में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि सोमवार को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की हैं और उन्हें 9 दिसंबर की रैली का न्यौता दिया। दिग्विजय ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीभाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डाकेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के अच्छे संबंध है इसलिए समय-समय पर प्रदेश के भविष्य और राजनीति को लेकर उनकी बातचीत इन बड़े नेताओं के साथ होती रहती हैं। दिग्विजय चौटाला कहा कि रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी जल्द प्रदेशभर में जनसंपर्क अभियान चलाएगी और रैली का न्यौता देगी। 

सिरसा में पत्रकार वार्ता के बाद दिग्विजय चौटाला ऐलनाबाद हलके के विभिन्न गांवों माखोसरानीशक्कर मंदोरीरुपाणा गंजाहंजीरालुदेसर व बकरियांवाली का दौरा कर ग्रामीणों से रूबरू हुए। दिग्विजय चौटाला ने 25 सितंबर को जननायक चौधरी देवीलाल की जयंती पर आयोजित होने वाले पार्टी के कार्यक्रमों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए।

Jantak khabar
Author: Jantak khabar

– ड्रीम प्रोजेक्ट एविएशन हब के लिए 946 करोड़ रुपये मंजूर – दुष्यंत चौटाला – एविएशन हब विकसित करने के लिए हिसार में तमाम सुविधाएं मौजूद – दुष्यंत चौटाला – महाराजा अग्रसेन के नामकरण से अग्रोहा को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचान – उपमुख्यमंत्री

– स्थानीय युवाओं के स्कील डवलपमेंट में सहयोग करें इंडस्ट्री – डिप्टी सीएम – दुष्यंत चौटाला ने फुटवियर इंडस्ट्री की रूचि के अनुसार आईएमटी रोहतक में मॉडर्न फुटवियर कलस्टर विकसित करने पर जताई सहमति – उपमुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों के साथ स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के अधिनियम पर की चर्चा #DushyanChutala #haryanaNews #haryanaKhabar