शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए Competent Foundation की एक और नयी पहल

कम्पीटेंट फॉउण्डेशन और चंडीगढ़ शिक्षा विभाग के सौजन्य से आज सेक्टर 18सी स्थित सरकारी बालिका मॉडल स्कूल की छात्राओं को स्कूल किट जिसमें किताबें, पानी की बॉटल, लंच बॉक्स, ज्योमेट्री बॉक्स व अन्य किट संबंधित सामग्री उपलब्ध करवाई गई।

इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में यूटी प्रशासक के सलाहकार श्री धर्मपाल (I.A.S), विशिष्ट अतिथि के रूप में यूटी शिक्षा सचिव श्री एस.एस.गिल, कार्यक्रम के समन्वयक श्री रबिंदरजीत सिंह बराड़, चण्डीगढ़ के महापौर श्री रविकांत शर्मा मौजूद रहे और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, फॉउण्डेशन की तरफ से मेरी धर्मपत्नी प्रिया टंडन, बहु उमंग टंडन ने कार्यक्रम में भाग लिया और छात्राओं का हौंसला बढ़ाया।

Jantak khabar
Author: Jantak khabar

बधवाना और बिजणा में होगा बाबा भीमराव अंबेडकर भवन का निर्माण, 38 लाख 50 हजार की ग्रांट जारी …… चौ. देवीलाल जी की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए अनुसूचित वर्ग के लोंगो की भलाई के कार्य कर रहीं है सरकार: नैना चौटाला

– मेगा प्रोजेक्टों को आकर्षित करने के लिए बनाई विशेष सब्सिडी योजना – डिप्टी सीएम – युवाओं को रोजगार देने के लिए उद्योग लगाना प्राथमिकता – दुष्यंत चौटाला – नेट एसजीएसटी के बदले दी जाएगी निवेश सब्सिडी – उपमुख्यमंत्री