इनसो ने धूम धाम से मनाया दिग्विजय चौटाला का जन्मदिवस प्रदेश भर में रक्तदान, हवन यज्ञ, पौधारोपण, खेलकूद प्रतियोगिता व सामाजिक कार्य करके की अपने नेता की लंबी उम्र की कामना

चंडीगढ़, 20 फरवरी। जननायक जनता पार्टी के छात्र संगठन इनसो ने प्रदेश भर में जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला का जन्मदिवस धूम धाम से मनाया।
इनसो कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में हवन यज्ञ, खेलकूद प्रतियोगिता, पौधरोपण व अन्य सामाजिक कार्य करके अपने नेता की लंबी उम्र की कामना की। दिग्विजय चौटाला के जन्मदिवस के अवसर पर इनसो कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।
          इस कड़ी में जहां रोहतक में जेजेपी जिलाध्यक्ष बलवान सुहाग व इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल की मौजूदगी में हवन यज्ञ व पौधारोपण कर, झज्जर में केक काटकर व लड्डू बांटकर, अंबाला में पौधारोपण करके, गुड़गांव में गायों को गुड़ डालकर, जींद में गरीबों को फल व वस्त्र वितरण कर दिग्विजय चौटाला का जन्मदिवस मनाया गया।
वहीं करनाल में गायों को गुड़ खिलाकर व अनाथालय में बच्चो के साथ केक काटकर और फल वितरण कर, रेवाड़ी में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कर, सोनीपत व पानीपत में गरीबों को फल वितरित कर जन्मदिवस को मनाया गया। वहीं दादरी में पौधारोपण और केक काटकर, कैथल में पौधारोपण कर दिग्विजय चौटाला की लम्बी उम्र की कामना की गई। वहीं इनसो कार्यकर्ताओं ने यमुनानगर में हवन यज्ञ कर, भिवानी में रक्तदान शिविर लगाकर व फरीदाबाद में अनाथालय में फल वितरित कर अपने नेता का जन्मदिन मनाया और उनकी लंबी उम्र की कामना की।
Jantak khabar
Author: Jantak khabar

– स्टील-रीसाइक्लिंग में हरियाणा को अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रयासरत – दुष्यंत चौटाला – ‘स्वच्छ एवं हरित भारत’ के संकल्प में राज्य की होगी अहम भूमिका – डिप्टी सीएम – उपमुख्यमंत्री ‘हरियाणा एनर्जी ट्रांजिशन समिट’ में बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल

चंडीगढ़, 1 फरवरी- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा आज पेश किए गए केंद्रीय बजट 2022-23 पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इस बजट को युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने वाला तथा उद्योगों व एमएसएमई सेक्टर के लिए सकारात्मक बताया।