जयपुर: अजमेर रोड स्थित सावरदा पुलिया के पास मंगलवार रात हुए भीषण गैस सिलेंडर ब्लास्ट ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। एक केमिकल टैंकर और एलपीजी ट्रक की टक्कर से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। पूरी रात दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं, लेकिन सुबह तक धुएं और कालिख का असर पूरे क्षेत्र में दिखाई दिया।
घटना के दौरान एक चालक की सूझबूझ से कई लोगों की जान बच गई, जबकि रामराज नामक व्यक्ति जिंदा जल गया, जिससे उसके घर में मातम पसरा हुआ है। चश्मदीदों ने बताया कि टक्कर के तुरंत बाद जोरदार धमाका हुआ, और आग की लपटें आसमान छूने लगीं।
सुबह टैंकर से केमिकल रिसाव होने पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने तुरंत लोगों को इलाके से दूर किया और आसपास के ढाबों को बंद करवाया। शुरुआत में एफएसएल टीम ने टैंकर में बेंजीन होने की आशंका जताई, जिससे दहशत और बढ़ गई। हालांकि जांच में बाद में पता चला कि उसमें लाइट लिक्विड पैराफिन (LLP) था — जो सौंदर्य प्रसाधन और चिकित्सा में इस्तेमाल होता है। इस पुष्टि के बाद राहत की सांस ली गई।


























