चंडीगढ़।
पंजाब के पंचकूला में पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) मोहम्मद मुस्तफा के 35 वर्षीय बेटे अकील अख्तर की रहस्यमयी मौत की गुत्थी अब और उलझ गई है। मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (SIT) को अकील की निजी डायरी से ऐसे कई चौंकाने वाले राज मिले हैं जो उसके वायरल वीडियो से मिलते-जुलते हैं।
एसीपी विक्रम नेहरा की अगुवाई वाली SIT के अनुसार, डायरी में दर्ज कई बातें वही हैं जो अकील ने अपने अंतिम वीडियो में कही थीं — लेकिन कुछ पन्नों में लिखे नोट्स इसके विपरीत हैं। पुलिस अब डायरी की फॉरेंसिक जांच कराने जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लिखावट अकील की ही है या किसी और ने उसमें कुछ जोड़ा है।
पुलिस को अकील के कमरे से कुछ ऐसे सामान भी मिले हैं जिन पर ड्रग्स कनेक्शन का शक है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स अब इन वस्तुओं की वैज्ञानिक जांच कर रहे हैं। जांच टीम के अनुसार, अकील का मोबाइल फोन और कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अभी तक बरामद नहीं हुए हैं, जो केस में अहम सुराग साबित हो सकते हैं।
परिवार द्वारा पुलिस को सौंपी गई डायरी में अकील ने अपनी मानसिक स्थिति और पारिवारिक तनाव का भी उल्लेख किया है। SIT इन दोनों पहलुओं — मानसिक स्थिति और पारिवारिक विवाद — पर समानांतर रूप से जांच कर रही है।
इस केस में FIR मलेरकोटला निवासी शमसुद्दीन चौधरी की शिकायत पर दर्ज की गई है, जो खुद को अकील का पारिवारिक पड़ोसी बताते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि अकील की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है और पुलिस को इसे हत्या के रूप में जांचना चाहिए।
जांच एजेंसियों का मानना है कि अकील की डायरी, उसका फोन और वीडियो — तीनों मिलकर इस केस की असली सच्चाई सामने ला सकते हैं।


























