– 23 मार्च शहीदी दिवस पर उचाना में मैराथन दौड़, डिप्टी सीएम दिखाएंगे हरी झंडी – दुष्यंत चौटाला का आह्वान, मैराथन में ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागी लें भाग

चंडीगढ़20 मार्च। 23 मार्च को शहीदी दिवस के अवसर पर उचाना में शहीद सम्मान मैराथन‘ का आयोजन किया जाएगा। इस मैराथन दौड़ का शुभारंभ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला हरी झंडी दिखाकर करेंगे। डिप्टी सीएम ने युवामहिलापुरुष वर्ग से आह्वान करते हुए कहा कि शहीदी दिवस पर शहीदों के सम्मान में होने जा रही इस मैराथन में ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागी भाग लें और शहीदों को नमन करें। उन्होंने यह भी कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए दौड़शारीरिक व्यायाम को दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए क्योंकि स्वस्थ जीवन के लिए यह बेहद जरूरी है।

 

दरअसल13 किलोमीटर की यह मैराथन 23 मार्च को उचाना में सुबह 6.30 बजे खटकड़ टोल प्लाजा से शुरू होते हुए सिवानिया स्कूल तक जाएगी। महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग में जूनियरसीनियरमास्टर लेवल की यह मैराथन दौड़ होगी। इसके लिए प्रतिभागी ऑनलाइन पोर्टल www.bhagatsingh.info पर अपना रजिस्ट्रेशन दर्ज करवा सकते हैंजिसकी प्रक्रिया 22 मार्च तक जारी रहेगी। मैराथन पूरी करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रतिभागियों के लिए पानी-जूसस्टेज शोलाइव म्यूजिकफोटो बूथटी-शर्ट एवं शूज आदि की भी व्यवस्था की गई है।

Jantak khabar
Author: Jantak khabar