खरड़ के स्वर्गीय नटराजन कौशल को नेत्रदान के लिए सम्मान

Picture of Jantak khabar

Jantak khabar

FOLLOW US:

Late Natarajan Kaushal of Kharar honored for eye donation

खरड़, 22 अक्टूबर, 2025
खरड़ के प्रसिद्ध व्यक्तित्व, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पंडित शिव राम वैद के पुत्र स्वर्गीय नटराजन कौशल (69) के आकस्मिक निधन के बाद आज डिवाइन रिसोर्ट, कुराली में उनकी रसम पंगडी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब, खरड़ द्वारा परिवार को नेत्रदान के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

नेत्रदान का सम्मान
जलंधर के सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पीजीआई के नेत्र विभाग द्वारा जारी प्रमाण पत्र और रोटरी क्लब की ओर से प्रशंसा पत्र परिवार के सदस्यों को सौंपे। इसके साथ ही उन्होंने परिवार के इस नेक फैसले की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्य समाज में मिसाल बनते हैं।

परिवार का सराहनीय कदम
रोटरी क्लब के पूर्व गवर्नर डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि स्वर्गीय नटराजन कौशल की आँखें उनके पुत्र करन कौशल ने दान करवाई थीं, जिससे अब दो लोगों को दुनिया देखने का मौका मिला है। यह नेत्रदान न केवल एक जीवनदान है, बल्कि मानवता की सेवा का एक उत्कृष्ट उदाहरण भी है।

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के अलावा रणजीत सिंह गिल, सांसद मालविंदर सिंह कंग, जीती पडियाला, गुरप्रताप सिंह पंडियाला सहित बड़ी संख्या में रिश्तेदार, मित्र, स्थानीय पार्षद और रोटरी क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।

सन्देश
रोटरी क्लब, खरड़ के प्रवक्ता हरप्रीत सिंह रेखी ने इस अवसर पर कहा कि नेत्रदान जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के माध्यम से हम समाज में जागरूकता फैला सकते हैं और लोगों के जीवन में रोशनी ला सकते हैं। उन्होंने सभी से इस पुनीत कार्य में भाग लेने की अपील की।

Jantak khabar
Author: Jantak khabar

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5
पंजाब में आई भयंकर बाढ़ का ज़िम्मेदार आप किसे मानते हैं?

और पढ़ें
हिमाचल प्रदेश
उत्तर प्रदेश
मनोरंजन