डेराबसी, 22 अक्टूबर (JANTAK KHABAR)
श्री विश्वकर्मा दिवस के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय नेता मनप्रीत सिंह (बनी) संधू ने आज हल्का डेरा बस्सी के विभिन्न विश्वकर्मा मंदिरों में जाकर माथा टेका और संगतों को इस शुभ दिवस की बधाई दी।
मेहनतकशों को समर्पित दिवस
श्री विश्ववकर्मा जी को याद करते हुए, बनी संधू ने कहा, “श्री विश्वकर्मा दिवस केवल एक धार्मिक दिवस नहीं है, बल्कि यह मेहनत, निर्माण, कला और कारीगरी की महान परंपरा को श्रद्धांजलि देने का दिन है। यह दिवस हमारे समाज के उस वर्ग को समर्पित है, जो अपने हाथों की मेहनत से राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा रहा है।”
सरकारी योजनाओं पर जोर
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मेहनतकशों और दस्तकारों के अधिकारों की रक्षा के लिए वचनबद्ध है और मोदी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना और अन्य विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने जोर देकर कहा, “हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि इन कलाओं को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाया, संभाला और आगे बढ़ाया जाए।”
सामाजिक एकता का संदेश
बनी संधू ने कहा कि विश्वकर्मा दिवस जैसे त्योहार इस बात की सूचना देते हैं कि हम अपनी रूढ़िवादी परंपराओं को मनाने के साथ-साथ समाज में एकता, सेवा और आपसी भाईचारे को भी बढ़ावा देते हैं।
समारोह में शामिल हुए प्रमुख
इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विश्वकर्मा मंदिरों में लंगर वितरण में भाग लिया और लोगों से रूबरू हुए। समारोह में श्री विश्वकर्मा कमेटी दप्पर के कई प्रमुख सदस्यों ने हिस्सा लिया, जिनमें नरतां राम धीमान, रोशन लाला धीमान, बाल कृष्ण, पवन धीमान, रामा नंद, राम ईशर धीमान, गोपाल धीमान, सुखजिंदर धीमान, अशोक धीमान, संजू धीमान, बंटी धीमान, सोहन लाल धीमान, राजेश कुमार, गोलू धीमान, ओम हैप्पी धीमान, मिंटू धीमान, टिकू धीमान, दौलत राम, शिव कुमार और मित सिंह (भट्टी), मनीश धीमान आदि शामिल रहे।
साझी अराधना और कीर्तन
सभी ने मिलकर संगतों के साथ श्रद्धापूर्वक श्री विश्वकर्मा जी की अराधना की, कीर्तन सुना और समूह लोगों की भलाई के लिए अरदास की। यह समारोह न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक था, बल्कि इसने समाज में एक नया भरोसा, एकता और साझे सहयोग का संदेश भी दिया।


























