दो महीने से नहीं आई पेंशन, पेंशनरों में रोष – 15 अक्तूबर को शिमला में करेंगे प्रदर्शन

Picture of Vivek Singh

Vivek Singh

FOLLOW US:

दो महीने से नहीं आई पेंशन, पेंशनरों में रोष, 15 को प्रदर्शन

स्टाफ रिपोर्टर – चंबा:
पथ परिवहन पेंशनर कल्याण संगठन की मासिक बैठक शनिवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह, चंबा में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन अध्यक्ष मनोहर लाल ने की। इस दौरान वक्ताओं ने पिछले दो महीनों से मासिक पेंशन का भुगतान न होने पर सरकार और निगम प्रबंधन के खिलाफ कड़ी नाराजगी व्यक्त की।

पेंशनरों ने कहा कि ग्यारह तारीख बीत जाने के बावजूद अक्तूबर माह की पेंशन भी नहीं मिली, जिससे त्योहारी सीजन में उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 15 अक्तूबर को शिमला में होने वाले धरना-प्रदर्शन में चंबा जिला से भी पेंशनर शामिल होकर अपनी मांगों को जोरदार तरीके से उठाएंगे


मेडिकल बिल भुगतान और एरियर की अनदेखी पर भी जताई नाराजगी

बैठक में पेंशनरों ने मेडिकल बिलों के भुगतान में देरी को लेकर भी गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि निगम प्रबंधन से कई बार बजट उपलब्ध करवाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

वक्ताओं ने यह भी कहा कि वर्ष 2016 के संशोधित वेतनमान के एरियर की पहली किस्त के बाद अन्य विभागों के पेंशनरों को भुगतान मिल रहा है, जबकि परिवहन निगम के पेंशनरों की लगातार अनदेखी की जा रही है।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि अप्रैल 2024 से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को वित्तीय लाभ नहीं मिल पाए हैं, जिससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।


बैठक में उपस्थित सदस्य:

उश्रम सिंह, कुलदीप कुमार, शाहनवाज खान, दुनी चंद, देशराज, ओमप्रकाश, दलीप सिंह, देवराज, सुरेश कुमार, महेश नाथ, प्रकाश चंद, सोरम सिंह, कुमान सिंह, साहब चंद, हरबंस सिंह, बीना गुप्ता, कौशल्या देवी और रीता देवी सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

Vivek Singh
Author: Vivek Singh

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5
पंजाब में आई भयंकर बाढ़ का ज़िम्मेदार आप किसे मानते हैं?

और पढ़ें
हिमाचल प्रदेश
उत्तर प्रदेश
मनोरंजन