स्टाफ रिपोर्टर – शिमला:
लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार को शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के कुफरीधार में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनने वाली कुफरीधार से शनोल सड़क का शिलान्यास किया। यह सड़क 2 किलोमीटर 160 मीटर लंबी होगी और इस पर कुल 90 लाख रुपये की लागत आएगी।
लोक निर्माण विभाग द्वारा इस परियोजना के लिए 20 लाख रुपये की पहली किस्त जारी की जा चुकी है। शिलान्यास के बाद देवनगर मूलबरी में आयोजित ‘मंत्री आपके द्वार’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना पूरे प्रदेश में प्रारंभ की गई है। इसी योजना के तहत यह सड़क स्वीकृत हुई है, जिससे लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे ग्रामीणों को राहत मिलेगी।
उन्होंने बताया कि शिमला ग्रामीण क्षेत्र में इस योजना के अंतर्गत अब तक 2 करोड़ 40 लाख रुपये स्वीकृत किए जा चुके हैं। देवनगर से घनाहट्टी सड़क की मेटलिंग के लिए 1 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं, जिसका कार्य दीवाली के बाद शुरू होगा। वहीं, रूपनाला से थाची बझोल मार्ग को 8 करोड़ रुपये की लागत से अपग्रेड किया जा रहा है।
मंत्री ने बताया कि बीते ढाई वर्षों में विभिन्न योजनाओं के तहत क्षेत्र में 25 लाख रुपये विकास कार्यों के लिए जारी किए गए हैं। साथ ही उन्होंने मूलबरी देवनगर पंचायत के विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से 5 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जिन सड़कों पर पानी का प्रभाव अधिक रहता है, वहां इंटरलॉकिंग टाइलें लगाई जाएंगी। हाल ही में प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा को लेकर उन्होंने बताया कि सरकार ने राहत राशि को 1.30 लाख रुपये से बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दिया है।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने लोगों से 13 अक्टूबर को रिज मैदान, शिमला में आयोजित पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह की प्रतिमा अनावरण समारोह में शामिल होने का आह्वान भी किया।
मौजूद रहे:
बीडीसी चेयरमैन सरोज शर्मा, जिला परिषद सदस्य प्रभा वर्मा, प्रधान निमावती शर्मा, उपप्रधान प्यारे लाल शर्मा, पूर्व पीसीसी सचिव चंद्रशेखर, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल शर्मा, महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव कविता कंवर, पार्षद मोनिका भारद्वाज, युवा कांग्रेस शिमला ग्रामीण अध्यक्ष अरुण ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


























