स्टाफ रिपोर्टर — ऊना।
जिला ऊना के हरोली क्षेत्र स्थित हिमकैप्स प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट, बढेड़ा के चेयरमैन पद पर विक्रमजीत सिंह को दूसरी बार चुना गया है। वहीं सोमनाथ और अश्वनी कुमार को वाइस चेयरमैन का दायित्व सौंपा गया है।
रविवार को आयोजित हिमकैप्स संस्थान के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में सर्वसम्मति से यह चुनाव किया गया।
बैठक में सुरेंद्र कश्यप, बलजीत सिंह, जनक राज, शिव शशि कंवर, मुकेश कुमार, जगदीश सिंह, अनिल कुमार, दिलावर सिंह, आत्मा राम, ओंकार नाथ, कश्मीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, कमलजीत सिंह, बृजमोहन और यशपाल सिंह निदेशक मंडल के सदस्य चुने गए।
इस अवसर पर सत्यप्रकाश शर्मा, विजय शर्मा, सुमित शर्मा और नरेंद्र सेनी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
संस्थान में वकालत व नर्सिंग की पढ़ाई करवाई जा रही
हिमकैप्स संस्थान उत्तर भारत में सहकारिता क्षेत्र में एक अग्रणी शिक्षा संस्थान है।
संस्थान की स्थापना वर्ष 2002 में सहकारी प्रयासों के माध्यम से की गई थी।
इसके विकास के लिए हिमकैप्स सहकारी सभा का गठन हुआ, जिसके तहत 324 कनाल भूमि पर संस्थान का निर्माण हुआ।
वर्ष 2006 में संस्थान में बीए एलएलबी पांच वर्षीय कोर्स शुरू किया गया।
इसके बाद एलएलबी तीन वर्षीय कोर्स, जीएनएम नर्सिंग कोर्स (2009), बीएससी नर्सिंग (2017) और पोस्ट बेसिक नर्सिंग व एएनएम कोर्स भी आरंभ किए गए।
संस्थान को आज प्रदेश की 114 सहकारी सभाओं का सहयोग प्राप्त है।
छात्र-छात्राओं और स्टाफ के लिए परिवहन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है।
चेयरमैन विक्रमजीत सिंह बोले — विकास की रफ्तार और तेज करेंगे
चेयरमैन विक्रमजीत सिंह ने दूसरी बार जिम्मेदारी मिलने पर सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा —
“सभी बोर्ड सदस्यों के सहयोग से कार्य को और आगे बढ़ाया जाएगा।
डिप्टी सीएम और सहकारिता मंत्री मुकेश अग्निहोत्री के आशीर्वाद से हिमकैप्स संस्थान ने नई बुलंदियां हासिल की हैं।
आने वाले समय में विकास की गति को और तेज किया जाएगा।”


























