मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान सरकार ने पूरी की जनता की बड़ी मांग
निजी संवाददाता — डेराबस्सी।
डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को जल्द ही बेहतर सड़क सुविधा मिलने जा रही है।
विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने सोमवार को डेराबस्सी–मुबारिकपुर–रामगढ़ रोड (लंबाई 7.40 किमी) के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, जो 10.01 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगी।
रंधावा ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ के सहयोग से यह लंबे समय से लंबित मांग अब पूरी होने जा रही है।
निर्माण के बाद संबंधित कंपनी द्वारा सड़क का 5 वर्ष तक रखरखाव भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस परियोजना में सुंडरा जंक्शन और मोड़ ठीकरी लिंक रोड से दफरपुर तक का हिस्सा इंटरलॉकिंग टाइल्स से तैयार होगा।
सड़क की दोनों ओर लगभग 4 किलोमीटर तक बर्म बिछाई जाएगी और सड़क सुरक्षा संकेत, डिवाइडर लाइनें व अन्य उपकरण लगाए जाएंगे।
रंधावा ने कहा कि परियोजना की पहली प्राथमिकता मुबारिकपुर सुंडरा चौराहे, मुबारिकपुर अंडरपास और दफरपुर मोड़ की मरम्मत होगी, जो दो महीने के भीतर पूरी की जाएगी।
उन्होंने उद्योगपतियों और स्टोन क्रशर मालिकों से अपील की कि वे सड़क निर्माण में प्रशासन का सहयोग करें।


























