– 14 हजार तालाबों का होगा नवीनीकरण, 600 करोड़ रूपए की धनराशि जारी – डिप्टी सीएम – नई टेक्नोलॉजी से तालाब का पुराना पानी कृषि में होगा प्रयोग – दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़ 13 फरवरी। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के करीब 14 हजार तालाबों का मॉडर्न टेक्नोलॉजी से नवीनीकरण किया जाएगा जिसके लिए 600 करोड़ रुपए की धनराशि जारी कर दी गई है।

 

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि प्रथम चरण के तहत लगभग 4500 तालाबों के पानी की सफाई के लिए हरियाणा जल संसाधन (संरक्षणविनियमन और प्रबंधन) प्राधिकरण’ को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि नई टेक्नोलॉजी से ऐसी व्यवस्था की जाएगी जिससे तालाब का पुराना पानी कृषि क्षेत्र में प्रयोग होता रहे और नहरों से नया पानी तालाब में आता रहे।

 

वहीं दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश के कई गांवों की गलियां पानी से भरी रहती हैंइस गंदे की निकासी का कोई स्थायी प्रबंध नहीं है जिसके कारण कई बार लोगों के आपसी झगड़े भी होते हैं। गांव की फिरनी के साथ सड़के तो बना दी गई हैं परंतु उन सड़कों के पास घरों से निकले गंदे पानी का भराव बना रहता है जिसके कारण वे सड़कें भी जल्दी टूट जाती हैं। उन्होंने अधिकारियों को फिरनी के साथ-साथ पानी की निकासी के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। डिप्टी सीएम ने यह भी बताया कि गांवों के तालाबों का बरसात के दिनों में ओवरफ्लो रोकने तथा हर वर्ष तालाबों की सफाई करने की योजना बनाई जाएगी। ओवरफ्लो के पानी को सिंचाई में प्रयोग किया जा सके।

Jantak khabar
Author: Jantak khabar

– ड्रीम प्रोजेक्ट हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर से प्रदेश में बढ़ेगी विकास की रफ्तार, केंद्र ने जारी की अधिसूचना – डिप्टी सीएम – बेहतर रेल कनेक्टिविटी के लिए कई अन्य बड़े रेल एवं मेट्रो प्रोजेक्ट पर भी सरकार कर रही कार्य – दुष्यंत चौटाला