नई दिल्ली। दिवाली के बाद सोना और चांदी के दामों में जोरदार गिरावट दर्ज की गई है। सोना अपने ऑल टाइम हाई से 5,677 रुपए सस्ता हो गया है, जबकि चांदी रिकॉर्ड हाई से 25,599 रुपए नीचे आ गई है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार बुधवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 3,726 रुपए गिरकर 1,23,907 रुपए पर आ गया। 17 अक्तूबर को सोना 1,29,584 रुपए के ऑल टाइम हाई पर था। वहीं चांदी 10,549 रुपए की गिरावट के साथ 1,52,501 रुपए प्रति किलो पर आ गई, जबकि 14 अक्तूबर को इसका भाव 1,78,100 रुपए था।
विशेषज्ञों के अनुसार, दिवाली के बाद खरीदारी में आई कमी और ग्लोबल मार्केट में मुनाफावसूली की वजह से दामों में यह गिरावट आई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक सुस्ती और डॉलर की मजबूती से कीमती धातुओं में बिकवाली बढ़ी है।
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि एमसीएक्स में ट्रेडिंग फिर से खुलने के बाद सोने-चांदी में और गिरावट देखी जा सकती है। हालांकि गिरावट की सटीक सीमा का अनुमान लगाना फिलहाल मुश्किल है।


























