वरिष्ठ अधिवक्ता की आंखों ने दो लोगों को जीवनदान दिया, रोटरी क्लब ने करवाया आंख दान

Picture of Jantak khabar

Jantak khabar

FOLLOW US:

रोटरी क्लब खरड़ के "हन्नरे से उजाले"
रोटरी क्लब खरड़ के "हन्नरे से उजाले"
रोटरी क्लब खरड़ के “हन्नरे से उजाले”

खरड़, 13 अक्टूबर 2025: रोटरी क्लब खरड़ के “हन्नरे से उजाले” अभियान के तहत शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री नटराजन कौशल (69 वर्ष) की मृत्यु के बाद उनकी आंखें दान कर दी गई हैं, जिससे दो लोगों को रोशनी मिलेगी।

आई डोनेशन मोटिवेटर श्री हरप्रीत सिंह रेखी ने बताया कि बीती शाम रोटरी क्लब को सूचना मिलने पर तत्काल टीम श्री कौशल के आवास पर पहुंची। वहां उनके मित्र श्री एस.पी. आनंद और पुत्र श्री करण कौशल ने इस पुण्य कार्य के लिए सहमति प्रदान की।

श्री रेखी ने बताया, “रोटरी क्लब ने पी.जी.आई. के नेत्र विभाग के साथ समन्वय कर श्री अमृतपाल सिंह की अगुआई में टीम को बुलाया, जिन्होंने घर पहुंचकर आंखों को संरक्षित करने की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की।”

रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री हिम्मत सिंह सैनी और सचिव श्री सुखविंदर लोंगिया ने परिवार के इस सराहनीय कदम को नमन किया है। उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब अब तक 79 लोगों की आंखें दान करवा चुका है, जिससे 158 लोगों को रोशनी मिल चुकी है।

मुख्य बिंदु:

  • वरिष्ठ अधिवक्ता नटराजन कौशल की आंखें दान

  • रोटरी क्लब का “हन्नरे से उजाले” अभियान

  • 79 दाताओं की आंखों से 158 लोगों को मिली रोशनी

  • परिवार के सहयोग से संपन्न हुआ पुण्य कार्य

संपर्क:
हरप्रीत सिंह रेखी
आई डोनेशन मोटिवेटर
रोटरी क्लब खरड़

Jantak khabar
Author: Jantak khabar

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5
पंजाब में आई भयंकर बाढ़ का ज़िम्मेदार आप किसे मानते हैं?

और पढ़ें
हिमाचल प्रदेश
उत्तर प्रदेश
मनोरंजन