‘बूढ़े दरिया’ में गोबर फेंकने पर रोक लगे, उल्लंघन करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई — राज्यसभा सांसद सीचेवाल

Picture of Vivek Singh

Vivek Singh

FOLLOW US:

बूढ़े दरिया में गोबर फेंकने वालों पर सख्त कार्रवाई

‘बूढ़े दरिया’ में प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से सोमवार को जमालपुर स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान राज्यसभा सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दरिया में गोबर डालने पर तुरंत रोक लगाई जाए और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

सीचेवाल ने कहा कि उनका लक्ष्य वलीपुर गांव तक बूढ़े दरिया को पूरी तरह साफ करना है और यह कार्य चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को पहले भी हिदायत दी थी कि यदि जरूरत पड़े तो नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पर्यावरण मुआवजा (E.C.) भी लगाया जाए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि दरिया में अशोधित औद्योगिक गंदा पानी डालने पर निगरानी रखी जाए और किसी भी उल्लंघन पर कार्रवाई की जाए।

बैठक में नगर निगम के अतिरिक्त कमिश्नर परमदीप सिंह, अतिरिक्त मुख्य प्रशासक (GLADA) ओजस्वी अलंकार, डीएसपी कुलवंत सिंह, निरीक्षण इंजीनियर एकजोत सिंह समेत पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पंजाब जल आपूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड और नगर निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

राज्यसभा सांसद सीचेवाल ने कहा कि गोबर की डंपिंग न केवल ‘बूढ़े दरिया’ को प्रदूषित कर रही है बल्कि यह एफलुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ETP) और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) के संचालन को भी प्रभावित कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को बायोगैस संयंत्रों की स्थापना के कार्य को तेज करने के भी निर्देश दिए।

सीचेवाल ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में राज्य सरकार ‘रंगला पंजाब’ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सरकार और प्रशासन के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों में भाग लें ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वातावरण छोड़ा जा सके।

उन्होंने स्पष्ट किया कि वे किसी भी क्षेत्र या उद्योग के विरोध में नहीं हैं, लेकिन किसी को भी बूढ़े दरिया में कचरा फेंकने की अनुमति नहीं दी जा सकती।
बैठक के बाद, राज्यसभा सांसद सीचेवाल और नगर निगम के अतिरिक्त कमिश्नर परमदीप सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने ताजपुर रोड पर बूढ़े दरिया के किनारे पौधे भी लगाए।

Vivek Singh
Author: Vivek Singh

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5
पंजाब में आई भयंकर बाढ़ का ज़िम्मेदार आप किसे मानते हैं?

और पढ़ें
हिमाचल प्रदेश
उत्तर प्रदेश
मनोरंजन