सिविल सर्जन दफ्तर में पांच दिन में पांच चोरी — चोरों ने उड़ाए ए.सी., पंखे, कंप्यूटर और फॉगिंग मशीनों का सामान

Picture of Vivek Singh

Vivek Singh

FOLLOW US:

होषियारपुर, 10 अक्टूबर:
शहर में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। अब चोरों ने सिविल अस्पताल के पीछे स्थित सिविल सर्जन कार्यालय की विभिन्न शाखाओं को पिछले पांच दिनों में निशाना बनाया है।

सिविल सर्जन कार्यालय के सुपरिटेंडेंट संजीव कुमार ने बताया कि 2 अक्टूबर को मलेरिया ब्रांच के स्टोर से नई फॉगिंग मशीनों का पीतल और तांबे का सामान चोरी कर लिया गया। चोरों ने दराज़ भी तोड़ दिए।

3 अक्टूबर को चोरों ने मुख्य मलेरिया ब्रांच की ग्रिल तोड़कर ए.सी., फ्रिज का कंप्रेसर और अन्य सामान चोरी कर लिया। इस मामले की शिकायत थाना मॉडल टाउन में दर्ज कराई गई है।

4 अक्टूबर को चोरों ने दफ्तर के दरवाज़े तोड़ने की कोशिश की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा।

हालात तब और गंभीर हो गए जब चौकीदार की मौजूदगी में ही अकाउंट ब्रांच (कमरा नंबर 8) के पीछे की दीवार तोड़कर चोरों ने ए.सी., चार पंखे और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया और फरार हो गए।

सिविल सर्जन कार्यालय ने तुरंत थाना मॉडल टाउन को शिकायत दी। मौके पर पहुंचे एसएचओ गुरसाहिब सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।

सुपरिटेंडेंट संजीव कुमार ने बताया कि चोरों ने ऑफिस का रेकॉर्ड और पेन ड्राइव भी चोरी कर ली, जिसमें कर्मचारियों के वेतन से संबंधित महत्वपूर्ण डेटा था। इस कारण सभी कर्मचारी भयभीत हैं और दफ्तर में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।

Vivek Singh
Author: Vivek Singh

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5
पंजाब में आई भयंकर बाढ़ का ज़िम्मेदार आप किसे मानते हैं?

और पढ़ें
हिमाचल प्रदेश
उत्तर प्रदेश
मनोरंजन