जालंधर। पंजाब के जालंधर में बुधवार को पुलिस और जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के शूटरों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसके बाद तीन शूटरों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से एक शूटर मनकरण सिंह को पेट में गोली लगी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर ने बताया कि घायल आरोपी अमृतसर के चर्चित धर्मा मर्डर केस में शामिल था। पुलिस ने मौके से अवैध हथियार बरामद किए और मनकरण के दो साथियों सिमरनजीत सिंह व जयवीर सिंह को भी पकड़ा।
जांच के दौरान सामने आया कि तीनों आरोपी अमृत दालम और जग्गू भगवानपुरिया गैंग से जुड़े हुए हैं। मुठभेड़ सलेमपुर मसंदा इलाके में हुई, जब पुलिस ने आरोपियों को घेरने की कोशिश की।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि आरोपियों पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है।


























