चंडीगढ़, 22 अक्टूबर। चंडीगढ़ के सेक्टर-44 और सेक्टर-40 लेबर चौक पर आज कंस्ट्रक्शन लेबर यूनियन और मजदूर सेवा समिति द्वारा भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा-अर्चना और विश्वकर्मा पूजा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा और हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी संजय टंडन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
पारंपरिक पूजा-अर्चना
कार्यक्रम में भगवान विश्वकर्मा जी की प्रतिमा के समक्ष विधिवत पूजा-अर्चना की गई। भगवान विश्वकर्मा जी को सृष्टि के प्रथम अभियंता और निर्माण के देवता के रूप में पूजनीय माना जाता है। उन्होंने सम्पूर्ण ब्रह्मांड, देवताओं के अस्त्र-शस्त्र और अनेकों अद्भुत यंत्रों का निर्माण किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा जी की प्रेरणा से श्रमिक वर्ग को राष्ट्र निर्माण की दिशा में आगे बढ़ने की ऊर्जा प्राप्त होती है।
श्रमिक कल्याण का आश्वासन
प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने कहा कि भाजपा सरकार मजदूरों और निर्माण क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में लेबर वेलफेयर योजनाओं को नई गति और दिशा मिली है। वहीं संजय टंडन ने कहा कि मजदूर देश की रीढ़ हैं, और भाजपा सरकार उनके हितों की रक्षा के लिए हरसंभव कदम उठा रही है।
गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू, पूर्व सांसद सत्य पाल जैन, प्रदेश सचिव शशि शंकर तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल कुमार दुबे, गोपाल शुक्ला, हरि शंकर मिश्रा, लीलाधर स्वामी, व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक बलजिंदर गुर्जराल, संजीव सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
आयोजन समिति का योगदान
सेक्टर 40 लेबर चौक के आयोजन में प्रदेश सचिव शशि शंकर तिवारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी रवि रावत, जिला अध्यक्ष रेखा सूद, जिला उपाध्यक्ष रामकुमार राजभर और स्थानीय पार्षद गुरबख्श कौर उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के आयोजक के रूप में आयोजन समिति के गिरीश मिश्रा और श्री रामलाल बैरवा सहित लेबर यूनियन के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
भक्ति गीतों और भंडारे से सम्पन्न
कार्यक्रम के अंत में श्रमिकों ने भक्ति गीतों और भंडारे के माध्यम से भगवान विश्वकर्मा जी की महिमा का गुणगान किया। इस अवसर पर सैकड़ों श्रमिकों और उनके परिवारों ने भाग लिया और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ विश्वकर्मा पूजा मनाई।


























