नेशनल अवॉर्ड जीत के बाद शाहरुख खान बोले ‘मैं तो ये पहन रहा हूं’, विक्रांत मैसी बोले- हम उस पल को जी रहे थे

Picture of Vivek Singh

Vivek Singh

FOLLOW US:

शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को क्रमशः जवान और 12th फेल के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का नेशनल अवॉर्ड मिला। 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 23 सितंबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किए गए। यह शाहरुख और विक्रांत दोनों का पहला नेशनल अवॉर्ड है। वहीं, रानी मुखर्जी को मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला।

समारोह से सामने आए एक वीडियो में शाहरुख को रानी मुखर्जी की मदद से अपना मेडल पहनते हुए देखा गया। अब विक्रांत मैसी ने खुलासा किया है कि मेडल तुरंत पहनने का आइडिया शाहरुख खान का था।

विक्रांत ने क्या कहा:
एएनआई से बात करते हुए विक्रांत बोले,
“चाइल्डलाइक यही शब्द है! रानी मैम और शाहरुख सर को इतने सालों की सफलता के बाद भी ऐसा बच्चा-सा उत्साह बनाए रखते देखना बहुत प्रेरणादायक था। जब शाहरुख वापस आए तो उन्होंने कहा, ‘मैं तो ये अवॉर्ड पहन रहा हूं।’ हमने कहा, ‘हां, हमें भी पहनना है, पहन लें?’ तो उन्होंने कहा, ‘हां पहनते हैं, क्यों नहीं।’ फिर हम सब एक-दूसरे की मदद करते हुए मेडल पहन रहे थे और उस पल को जी रहे थे।”

रानी ने की शाहरुख की मदद:
विज्ञान भवन के अंदर कैप्चर किए गए उस पल में रानी और विक्रांत आसानी से अपना मेडल पहनते नजर आए, जबकि शाहरुख को मेडल के स्ट्रैप को सुलझाने में थोड़ी दिक्कत हुई। तभी रानी आगे आईं और उन्होंने शाहरुख को मेडल पहनने में मदद की। इसके बाद उन्होंने फ्रंट कैमरा ऑन करके शाहरुख को उनका मेडल दिखाया।

इस साल 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में शाहरुख को एटली की फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। रानी को अशिमा छिब्बर की मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब मिला। वहीं विक्रांत ने 12th फेल के लिए शाहरुख के साथ यह अवॉर्ड साझा किया।

Vivek Singh
Author: Vivek Singh

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5
पंजाब में आई भयंकर बाढ़ का ज़िम्मेदार आप किसे मानते हैं?

और पढ़ें
उत्तर प्रदेश